इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) की आखिरी तारीख बीत चुकी है। 31 जुलाई 2023 बिना कोई जुर्माना दिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख थी। ऐसे में अगर आपने अपना आईटीआर इसके लास्ट डेट पर फाइल किया था तो आपके लिए यह खबर बेहद ही जरूरी हो जाती है। दरअसल आईटीआर भरने के बाद 30 दिनों के अंदर उसका वेरिफिकेशन करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपने 31 जुलाई को अपना आईटीआर फाइल किया था तो आपके लिए 31 अगस्त तक इसे वेरिफाई करना जरूरी है।