Get App

ITR Forms: वित्त वर्ष खत्म होने से 3 महीने पहले ही जारी हुए आईटीआर फॉर्म, जानें इस बार क्या बदला

ITR Forms: अगर आप टैक्सपेयर्स हैं और आपको विभिन्न तरह के छूट वाली पुरानी टैक्स रिजीम पंसद है, तो आपको इस बार टैक्स भरते समय खास ध्यान रखना होगा। टैक्सपेयर्स को यह स्पष्ट करना होगा कि वे वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए नई, न्यूनतम छूट वाली टैक्स रिजीम का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं। दरअसल फाइनेंस एक्ट 2023 के लागू होने के बाद नए टैक्स सिस्टम को डिफॉल्ट रिजीम बना दिया गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 7:36 PM
ITR Forms: वित्त वर्ष खत्म होने से 3 महीने पहले ही जारी हुए आईटीआर फॉर्म, जानें इस बार क्या बदला
मौजूदा वित्त वर्ष में 31 दिसंबर तक रिकॉर्ड 8.18 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किए गये हैं।

ITR Forms: अगर आप टैक्सपेयर्स हैं और आपको विभिन्न तरह के छूट वाली पुरानी टैक्स रिजीम पंसद है, तो आपको इस बार टैक्स भरते समय खास ध्यान रखना होगा। टैक्सपेयर्स को यह स्पष्ट करना होगा कि वे वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए नई, न्यूनतम छूट वाली टैक्स रिजीम का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं। दरअसल फाइनेंस एक्ट 2023 के लागू होने के बाद नए टैक्स सिस्टम को डिफॉल्ट रिजीम बना दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपको कोई टैक्स सिस्टम नहीं चुनते हैं, तो आपकी टैक्स कैलकुलेशन बतौर डिफॉल्ट नई टैक्स रिजीम के तहत होगी। इसीलिए पुराने टैक्स सिस्टम को ध्यान से चुनना जरूरी हो जाता है।

टैक्स और कंसल्टिंग फर्म, AKM ग्लोबल के टैक्स मार्केट हेड यीशू सहगल ने कहा, "नए आईटीआर-1 फॉर्म में टैक्स सिस्टम चुनने की जरूरत को शामिल किया गया है। वहीं अगर आप आईटीआर-4 फॉर्म भरते हैं तो आपको नई टैक्स व्यवस्था से बाहर निकलने के लिए फॉर्म 10-IEA भरना होगा।"

'क्या आप नई टैक्स व्यवस्था से बाहर निकलने के लिए धारा 115BAC (6) के तहत विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं?' नए आईटीआर फॉर्म में अगर आपने इस सवाल का जवाव "नहीं" में दिया, तो फिर आप नए टैक्स सिस्टम की दरें और शर्तें लागू हो जाएंगी।

आयकर विभाग ने शुक्रवार को आईटीआर फॉर्म-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) को जारी किया। नए फॉर्म में न्यू टैक्स रिजीम से जुड़े सवाल को संशोधित किया गया है। पिछले साल तक फॉर्म में टैक्सपेयर्स को यह बताना होता था कि क्या वे नई व्यवस्था का विकल्प चुनना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें