इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) की डेडलाइन आने में अब केवल हफ्ते भर का समय ही बचा है। इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने पर आपको जुर्माना देना होगा। फिलहाल, आईटीआर की समय सीमा बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है और पिछले साल भी इसे नहीं बढ़ाया गया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अब तक कुल 4 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से 3.62 करोड़ आईटीआर वेरिफाई हो चुके हैं और 2.13 करोड़ सत्यापित आईटीआर प्रोसेस हो चुके हैं।