Get App

इस साल ITR फाइलिंग ने बनाया रिकॉर्ड, 31 अक्टूबर तक भरे गए 7.85 करोड़ रिटर्न

इस साल यानी 2023 में रिकॉर्ड संख्या में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरे गए। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में 31 अक्टूबर तक कुल 7.85 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके हैं। टैक्स विभाग ने समय पर कंप्लायंस के लिए टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल की तारीफ भी की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक भरे गए कुल रिटर्न में से 7.51 करोड़ रिटर्न का वेरिफिकेशन पहले ही हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 7:15 PM
इस साल ITR फाइलिंग ने बनाया रिकॉर्ड, 31 अक्टूबर तक भरे गए 7.85 करोड़ रिटर्न
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग के मामले में भी काफी प्रगति की है।

इस साल यानी 2023 में रिकॉर्ड संख्या में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरे गए। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में 31 अक्टूबर तक कुल 7.85 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके हैं।

टैक्स विभाग ने समय पर कंप्लायंस के लिए टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल की तारीफ भी की है। इनकम टैक्स विभाग ने 1 नवंबर को बताया, ' एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक कुल 7.65 करोड़ रिटर्न भरे गए हैं, जबकि पिछले साल यानी एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 7 नवंबर, 2022 तक 6.85 करोड़ रिटर्न भरे गए थे।'

इनकम टैक्स विभाग ने ITR वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग के मामले में भी काफी प्रगति की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक भरे गए कुल रिटर्न में से 7.51 करोड़ रिटर्न का वेरिफिकेशन पहले ही हो चुका है। साथ ही, 7.51 करोड़ वेरिफाइड रिटर्न में से 7.19 करोड़ रिटर्न की प्रोसेसिंग 31 अक्टूबर, 2023 तक हो चुकी थी यानी 96 पर्सेंट वेरिफाइड ITR की प्रोसेसिंग हो गई थी।

गौरतलब है कि फॉर्म 10B, 10BB और फॉर्म 3CEB जैसे वैधानिक फॉर्म फाइल करने के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख थी। इस साल 31 अक्टूबर तक 1.44 करोड़ से भी ज्यादा ऐसे फॉर्म भरे गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह भी कहना है कि रिटर्न और अन्य फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के दौरान भी उसके ई-पोर्टल पर किसी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें