Get App

ITR Filing : यूट्यूब से कमाई पर भी लगता है टैक्स, जानिए इस बारे में नियम क्या है

यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्स के नियम क्या होंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यूटयूब से होने वाली आपकी कमाई कितनी है। अगर यह आपकी सबसे बड़ी कमाई है या आपकी मुख्य इनकम है, जो अच्छीखासी है तो इसे बिजनेस से हुई इनकम माना जाएगा। ऐसे में इस पर 'प्रॉफिट और गेंस ऑफ बिजनेस या प्रोफेशन' हेड के तहत टैक्स लगेगा

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 12:46 AM
ITR Filing : यूट्यूब से कमाई पर भी लगता है टैक्स, जानिए इस बारे में नियम क्या है
यूट्यूबर की कमाई चाहे इनकम फ्रॉम बिजनेस हेड के तहत आती हो या इनकम फ्रॉम अदर सोर्स के तहत आती है, इस पर टैक्स का रेट यूट्यूबर के टैक्स स्लैब के हिसाब से लगेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर वीडियो बनाने का चलन बढ़ रहा है। इसे Vlogging कहा जाता है। दरअसल, अब कई लोग किसी चीज के बारे में जानकारी के लिए यूट्यूब पर जाना पसंद करते हैं। इसलिए Vloggers की पहुंच बढ़ रही है। इससे उन्हें अच्छी इनकम भी हो रही है। लेकिन, ज्यादातर लोगों को यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्स के नियमों के बारे में पता नहीं है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के यूट्यूबर को नोटिस भेजने की कई खबरें आई हैं। अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है और आपको अपने वीडियो से कमाई होती है तो आपको इससे जुड़े टैक्स के नियमों के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है।

इनकम टैक्स का नियम क्या कहता है?

यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्स के नियम क्या होंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यूटयूब से होने वाली आपकी कमाई कितनी है। अगर यह आपकी सबसे बड़ी कमाई है या आपकी मुख्य इनकम है, जो अच्छीखासी है तो इसे बिजनेस से हुई इनकम माना जाएगा। ऐसे में इस पर 'प्रॉफिट और गेंस ऑफ बिजनेस या प्रोफेशन' हेड के तहत टैक्स लगेगा। अब हम दूसरी स्थिति पर विचार करेंगे। मान लीजिए आप अपने खाली समय में यूट्यूब वीडियो बनाते हैं। इससे आपको थोड़ी-बहुत कमाई होती है। ऐसे में इस इनकम को दूसरे स्रोत से हुई आय मानी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें