सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर वीडियो बनाने का चलन बढ़ रहा है। इसे Vlogging कहा जाता है। दरअसल, अब कई लोग किसी चीज के बारे में जानकारी के लिए यूट्यूब पर जाना पसंद करते हैं। इसलिए Vloggers की पहुंच बढ़ रही है। इससे उन्हें अच्छी इनकम भी हो रही है। लेकिन, ज्यादातर लोगों को यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्स के नियमों के बारे में पता नहीं है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के यूट्यूबर को नोटिस भेजने की कई खबरें आई हैं। अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है और आपको अपने वीडियो से कमाई होती है तो आपको इससे जुड़े टैक्स के नियमों के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है।