Get App

ITR Filing : पहली बार रिटर्न फाइल कर रहे हैं? इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं आएगी दिक्कत

अगर आपके पास पहले से सभी डॉक्युमेंट्स उपलब्ध हैं तो इसमें 30 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटर्न फाइल करने के लिए हमें आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। टैक्स रिटर्न जितना जल्द हो फाइल कर देना फायदेमंद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 2:39 PM
ITR Filing : पहली बार रिटर्न फाइल कर रहे हैं? इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं आएगी दिक्कत
एंप्लॉयर (कंपनी) के लिए अपने सभी एंप्लॉयीज को 15 जून तक फॉर्म 16 जारी करना जरूरी है। इसमें फाइनेंशियल ईयर के दौरान आपकी टैक्सेबल इनकम, डिडक्शंस और एग्जेम्प्शंस आदि की जानकारी होती है।

पिछले कुछ सालों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बहुत आसान हो गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों को ITR फाइलिंग में दिक्कत आती है। खासकर पहली बार रिटर्न फाइल करने वाले लोगों को दिक्कत आती है। लेकिन, अगर आपके पास पहले से सभी डॉक्युमेंट्स उपलब्ध हैं तो इसमें 30 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटर्न फाइल करने के लिए हमें आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। टैक्स रिटर्न जितना जल्द हो फाइल कर देना फायदेमंद है। इससे अंतिम वक्त में होने वाली गलतियां नहीं होती हैं। इसके अलावा आखिरी तारीख के बाद रिटर्न भरने पर पेनाल्टी लगती है।

पहली बार रिटर्न फाइल कर रहे हैं?

अगर आप पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो कुछ बातों के बारे में पहले से जान लेना ठीक रहेगा। इससे आपको फाइलिंग के वक्त दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा आपको यह समझ लेने की जरूरत है कि रिटर्न फाइल करना मुश्किल काम नहीं है। खासकर तब जब इसके बारे में ठीक तरह से जानते हैं। पिछले कुछ सालों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार फाइलिंग प्रोसेस को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए आईटीआर फॉर्म में कई जानकारियां पहले से भरी हुई आती हैं। इसके प्री-फिल्ड आईटीआर फॉर्म कहते हैं।

यह भी पढ़ें : बिना CA की हेल्प लिए भी फाइल कर सकते हैं अपना इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए क्या है इसका तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें