पिछले कुछ सालों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बहुत आसान हो गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों को ITR फाइलिंग में दिक्कत आती है। खासकर पहली बार रिटर्न फाइल करने वाले लोगों को दिक्कत आती है। लेकिन, अगर आपके पास पहले से सभी डॉक्युमेंट्स उपलब्ध हैं तो इसमें 30 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटर्न फाइल करने के लिए हमें आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। टैक्स रिटर्न जितना जल्द हो फाइल कर देना फायदेमंद है। इससे अंतिम वक्त में होने वाली गलतियां नहीं होती हैं। इसके अलावा आखिरी तारीख के बाद रिटर्न भरने पर पेनाल्टी लगती है।