ITR फाइलिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है। इसे फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। यानी अब इसे फाइल करने के लिए आपके पास केवल 10 दिन का वक्त बाकी रह गया है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आईटीआर फाइल करते वक्त हमसे कोई गलत डिटेल इंटर हो जाती है। ऐसे में आपको रिटर्न मिलने में देर हो सकती है या फिर आपका रिटर्न अटक भी सकता है। हालांकि अगर आपने भी आईटीआर फाइल करते वक्त कोई गलत डिटेल इंटर कर दी है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करके इसे सही भी कर सकते हैं।