इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing) की डेडलाइन खत्म होने में अब केवल एक दिन का ही वक्त बाकी रह गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आईटीआर खुद से दाखिल करने की मंजूरी देता है। हालांकि अगर बिजनेस से होने वाली अकाउंट बुक को ऑडिटिंग करने की जरूरत है तो आप इसे किसी सीए से भी फाइल करवा सकते हैं। कई व्यक्तियों में कर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी बुनियादी समझ की कमी होती है और वे अनजाने में गलतियां कर सकते हैं, जिससे उनका रिटर्न गलत या इनवैलिड हो सकता है। ऐसे मामलों में, टैक्स एक्सपर्ट्स की सलाह लेना समझदारी है।