वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 30 जुलाई तक कुल 5.38 करोड़ टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल 31 जुलाई तक फाइल किए रिटर्न की संख्या से ज्यादा है। वेतनभोगियों के लिए 31 जुलाई रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है। साथ ही, जिनके लिए अपने खातों की ऑडिट जरूरी नहीं है, उनके लिए भी रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई ही है।