Tax Refund: चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक टैक्स रिफंड (Tax Refund) हो चुका है। यह जानकारी इनकम टैक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@IncomeTaxIndia) के जरिए दी है। जानकारी के मुताबिक सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन) ने 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 अगस्त 2022 तक यानी चालू वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीने में 1.97 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स के 1.14 लाख करोड़ रुपये टैक्स रिफंड किए हैं।