Income Tax : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हाल में एक फुल पेज विज्ञापन (advertisement) दिया है। इसमें टैक्सपेयर्स को फर्जी डिडक्शंस और एग्जेम्प्शन क्लेम नहीं करने की नसीहत दी गई है। यह विज्ञापन तब आया है, जब प्राइवेट कंपनियां अपने एंप्लॉयीज से इनवेस्टमेंट प्रूफ मांग रही है। ज्यादातर कंपनियों ने एंप्लॉयीज को मेल भेजा है। इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में किए गए इनवेस्टमेंट का प्रूफ फाइनेंस डिपार्टमेंट को 15 जनवरी तक भेज दें। बच्चों की ट्यूशन फीस पर डिडक्शन क्लेम करने के लिए फीस पेमेंट का प्रूफ भी कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट को भेजना जरूरी है।