ITR Forms: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 यानी एसेसमेंट वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर फॉर्म को नोटिफाई कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 10 फरवरी की तारीख में एक नोटिफिकेशन के जरिए आईटीआर के पहले फॉर्म से लेकर छठे फॉर्म तक सभी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा आईटीआर-5 (वेरिफिकेशन फॉर्म) और आईटीआर अक्नालिज्मन्ट फॉर्म (ITR acknowledgement form) भी नोटिफाई कर दिया गया है। ये ITR Form (इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म) इंडिविजुअल्स और कारोबारियों के लिए हैं जिसे उन्हें अपनी आय और आय के स्रोत के हिसाब से चुनकर फाइल करना है।