ITR Forms: FY23 के आईटीआर फॉर्म जारी, दो महीने पहले नोटिफाई होने पर होंगे ये बड़े फायदे

ITR Forms: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 यानी एसेसमेंट वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर फॉर्म को नोटिफाई कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 10 फरवरी की तारीख में एक नोटिफिकेशन के जरिए आईटीआर के पहले फॉर्म से लेकर छठे फॉर्म तक सभी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा आईटीआर-5 (वेरिफिकेशन फॉर्म) और आईटीआर अक्नालिज्मन्ट फॉर्म (ITR acknowledgement form) भी नोटिफाई कर दिया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 2:44 PM
ITR Forms: FY23 के आईटीआर फॉर्म जारी, दो महीने पहले नोटिफाई होने पर होंगे ये बड़े फायदे
सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2022-23 का आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म जारी किया है जबकि अभी यह वित्त वर्ष खत्म नहीं हुआ है। पिछले साल इस प्रकार के फॉर्म अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हुए थे।

ITR Forms: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 यानी एसेसमेंट वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर फॉर्म को नोटिफाई कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 10 फरवरी की तारीख में एक नोटिफिकेशन के जरिए आईटीआर के पहले फॉर्म से लेकर छठे फॉर्म तक सभी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा आईटीआर-5 (वेरिफिकेशन फॉर्म) और आईटीआर अक्नालिज्मन्ट फॉर्म (ITR acknowledgement form) भी नोटिफाई कर दिया गया है। ये ITR Form (इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म) इंडिविजुअल्स और कारोबारियों के लिए हैं जिसे उन्हें अपनी आय और आय के स्रोत के हिसाब से चुनकर फाइल करना है।

इस बार जल्दी जारी हो गए हैं फॉर्म

सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2022-23 का आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म जारी किया है जबकि अभी यह वित्त वर्ष खत्म नहीं हुआ है। पिछले साल इस प्रकार के फॉर्म अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हुए थे। फॉर्म जल्द जारी होने से टैक्सपेयर्स को ही नहीं बल्कि ई-फाइलिंग पोर्टल, थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर कंपनियों और टैक्स प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें आईटीआर से जुड़ी तैयारियों के लिए अब अधिक समय मिलेगा।

7th Pay Commission: हो गया कन्फर्म! होली से पहले मोदी सरकार बढ़ाएगी DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

क्या है ITR के सभी फॉर्म का मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें