Get App

ऐसे लोगों के पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भेज रहा है नोटिस, जानें कहीं आप भी तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नौकरी के साथ साथ मूनलाइटिंग से भी पैसा कमाने वालों के पास नोटिस भेज रहा है। मीडिया में चल रही एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2019-2020 और 2020-2021 के लिए 1,000 से अधिक नोटिस भेजे गए थे। मूनलाइटिंग का मतलब होता है कि आप अपनी नौकरी के अलावा भी कोई और नौकरी कर रहे हैं। यह दूसरी नौकरी आम तौर पर इंप्लॉयर की सहमति के बिना ही उनकी नियमित नौकरी के तौर पर ली जाती है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 10:53 PM
ऐसे लोगों के पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भेज रहा है नोटिस, जानें कहीं आप भी तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) उन लोगों को नोटिस भेज रहा है जिन्होंने अपनी सैलरी के अलावा मूनलाइटिंग से भी पैसा कमाया है

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) उन लोगों को नोटिस भेज रहा है जिन्होंने अपनी सैलरी के अलावा मूनलाइटिंग से भी पैसा कमाया है। साथ ही उन्होंने ITR दाखिल करते समय इस बारे में नहीं बताया था। मीडिया में चल रही एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2019-2020 और 2020-2021 के लिए 1,000 से अधिक नोटिस भेजे गए थे।

क्या है मूनलाइटिंग

मूनलाइटिंग का मतलब होता है कि आप अपनी नौकरी के अलावा भी कोई और नौकरी कर रहे हैं। यह दूसरी नौकरी आम तौर पर इंप्लॉयर की सहमति के बिना ही उनकी नियमित नौकरी के तौर पर ली जाती है। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी की तरफ से इस मुद्दे को उठाने के बाद मूनलाइटिंग पर बहस तेज हो गई थी। वहीं टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूनलाइटिंग तब होती है जब किसी को दो जगहों से सैलरी मिल रही हो। टैक्सपेयर्स से यह उम्मीद की जाती है कि वे आईटीआर दाखिल करते वक्त इस बारे में बताएं। टैक्सपेयर्स का कहना है कि इनकम टैक्स से जुड़े कानून आपको दो जगहों पर काम करने से नहीं रोकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट इनसाइट में एक लेटेस्ट डेटा एनालिटिक्स है जो विभाग को उन कर चोरों की पहचान करने में मदद करता है जिनकी आयकर रिटर्न फाइलिंग और खर्च उनके द्वारा दिखाए गए से मेल नहीं खाते हैं।

ITR फाइल करने के बाद अब तक नहीं आया रिटर्न, जानें क्या है इसके पीछे बड़ी वजह

मूनलाइटर्स को क्यों नोटिस भेज रहा है आयकर विभाग?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें