Income Tax : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2019-20 में आयकर रिटर्न (ITR) में आय नहीं बताने या कम बताने को लेकर ई-वेरिफिकेशन के लिए लगभग 68,000 मामलों को लिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चीफ नितिन गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। ई-वेरिफिकेशन स्कीम के तहत आयकर विभाग टैक्सपेयर्स को फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और फाइल किए गए ITR के बारे में एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) में असमानता के बारे में बताता है।