इनकम टैक्स (Income Tax) फाइल किये जाने का प्रोसेस शुरू हो गया है। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से लोगों को नोटिस जारी कर दिया जाता है। इसके पीछे कई तरह के कारण भी होते हैं। हालांकि अब इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जांच के दायरे में आने वाले मामलों में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस नई गाइडलाइन के तहत ऐसे टैक्स पेयर्स जिनकी तरफ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है उनके मामलों की जांच अनिवार्य कर दी जाएगी।