गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की फिटमेंट कमेटी ने EV बैटरी, तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने की इंडस्ट्री की मांग को खारिज कर दी है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। जीएसटी काउंसिल की बैठक 7 अक्टूबर को होने वाली है। इंडस्ट्री ने सिगरेट पर यूनिफॉर्म एडिशनल कंपनसेशन सेस/बीड़ी पर कंपनसेशन सेस/स्मोकलेस तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एडिशनल कंपनसेशन सेस/या 70 मिमी तक सिगरेट स्टिक्स पर लोवर कंपनसेशन सेस की मांग की थी। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की भी मांग की थी।