Get App

GST reward scheme : सरकार 6 राज्यों में जीएसटी रिवॉर्ड योजना 'मेरा बिल मेरा अधिकार' शुरू करने की तैयारी में

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2023 पर 3:44 PM
GST reward scheme : सरकार 6 राज्यों में जीएसटी रिवॉर्ड योजना 'मेरा बिल मेरा अधिकार' शुरू करने की तैयारी में
GST reward scheme : जीएसटी में रजिस्टर्ड सभी सप्लायरों की तरफ से उपभोक्ताओं को जारी किए गए सभी चालान 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना के लिए मान्या होंगे। इस योजना के तहत मासिक और त्रैमासिक ड्रा निकाला जाएगा

GST reward scheme : सरकार 1 सितंबर से 'मेरा बिल मेरा अधिकार' इनवॉइस इन्सेंटिव स्कीम शुरू करेगी। ये स्कीम छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से शुरू होगी। इसके तहत 10000 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई कि एक सितंबर से मेरा बिल मेरा अधिकार इनवॉइस इन्सेंटिव स्कीम शुरू होने जा रही है। इस स्कीम में मोबाइल ऐप पर बिल अपलोड करने पर लकी ड्रा के तहत 10000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का इनाम ग्राहकों को दिया जाएगा।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा है कि इस स्कीम का लक्ष्य ग्राहकों को हर बार खरीदारी करने पर बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। ये स्कीम सबसे पहले असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों में शुरू की जाएगी। इसके साथ ही ये केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली में भी लागू होगी।

इरोज इंटरनेशनल Vs SEBI: सैट ने SEBI के अंतरिम आदेश के खिलाफ इरोज की अपील खारिज की

योजना के तहत मासिक और त्रैमासिक ड्रा निकाला जाएगा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें