अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल (ITR File) कर दिया है और अभी तक आपका रिफंड नहीं आया है और वो प्रोसेस नहीं हुआ है तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए। इस स्थिति में आपको सबसे पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि आपने अपना आईटीआर वेरिफाई किया है नहीं। बता दें कि अगर आपने अपना आईटीआर ई-वेरिफाई नहीं किया है तो आपका आईटीआर इनकंपलीट मान लिया जाएगा।