Advance Tax Deadline Alert: वित्त वर्ष 2022-23 के एडवांस टैक्स की चौथी और आखिरी किश्त जमा करने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो ही दिन बचे हैं। अगर कोई टैक्सपेयर्स इसके दायरे में आता है तो उसे 15 मार्च तक इसका पेमेंट कर देना चाहिए। इससे चूकने पर सेक्शन 234बी और सेक्शन 243सी के तहत जुर्माना भरना पड़ सकता है। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को एडवांस टैक्स की डेडलाइन से जुड़ी जागरुकता के लिए ट्वीट करके जागरुक किया है। आइए यहां जानते हैं कि एडवांस टैक्स क्या है, इसे किसे चुकाना पड़ता है और अगर चुकाने में असफल रहते हैं तो क्या पेनाल्टी लगेगी। इसके अलावा इसे किस तरह से पेमेंट किया जाता है।