विवाद से विश्वास स्कीम के तहत 30 जून तक कर सकते हैं क्लेम अप्लाई, सरकार ने MSME को राहत देने के लिए चलाई है योजना

छोटे उद्दोगों के लिए शुरु की गई वित्त मंत्रालय की योजना विवाद से विश्वास योजना के तहत क्लेम सबमिट करने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है। विवाद से विश्वास योजना को 17 अप्रैल को शुरू की गई थी। यह योजना रजिस्टर्ड एमएसएमई पर स्पलायर/ठेकेदार द्वारा दावा किए जाने की तारीख से लागू होगी। MSME को किसी भी श्रेणी की वस्तुओं और सेवाओं के लिए पंजीकृत किया जा सकता है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ओरिजनल डिलिवरी पीरियड 19 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2022 तक तय की गई थी

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 02, 2023 पर 10:47 PM
विवाद से विश्वास स्कीम के तहत 30 जून तक कर सकते हैं क्लेम अप्लाई, सरकार ने MSME को राहत देने के लिए चलाई है योजना
छोटे उद्दोगों के लिए शुरु की गई वित्त मंत्रालय की योजना विवाद से विश्वास योजना के तहत क्लेम सबमिट करने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है

माइक्रो स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेज (MSME) यानी कि छोटे उद्दोगों के लिए शुरु की गई वित्त मंत्रालय की योजना विवाद से विश्वास योजना के तहत क्लेम सबमिट करने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है। विवाद से विश्वास योजना को 17 अप्रैल को शुरू की गई थी। यह योजना रजिस्टर्ड एमएसएमई पर स्पलायर/ठेकेदार द्वारा दावा किए जाने की तारीख से लागू होगी। MSME को किसी भी श्रेणी की वस्तुओं और सेवाओं के लिए पंजीकृत किया जा सकता है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ओरिजनल डिलिवरी पीरियड 19 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2022 तक तय की गई थी।

इस लिए शुरू की गई थी ये स्कीम

सरकार के एक्सपेंडीचर डिपार्टमेंट ने कोविड-19 के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को राहत देने के लिए विवाद से विश्वास I - MSMEs को राहत योजना को शुरू किया था। कोविड के दौरान कॉन्ट्रैक्ट को सही से लागू ना कर पाने के मामले में, बिडिंग या फिर परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के मामले में जब्त की गई रकम का 95 फीसदी हिस्सा सरकार की तरफ से वापस कर दिया जाएगा। इससे ऐसे उद्दोगों को काफी राहत भी मिलेगी। मंत्रालय ने पहले ही इस स्कीम से जुड़ी गाइडलाइन को जारी कर दिया है। इसके साथ ही ज्यादा मामलों को कवर करने के लिए राहत की रकम को भी बढ़ाया है और रिफंड की लिमिट में भी ढील दी है।

Coal India के उत्पादन में 7.7% का उछाल, बढ़ती गर्मी के बीच कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन

क्या कहा वित्त मंत्रालय ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें