माइक्रो स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेज (MSME) यानी कि छोटे उद्दोगों के लिए शुरु की गई वित्त मंत्रालय की योजना विवाद से विश्वास योजना के तहत क्लेम सबमिट करने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है। विवाद से विश्वास योजना को 17 अप्रैल को शुरू की गई थी। यह योजना रजिस्टर्ड एमएसएमई पर स्पलायर/ठेकेदार द्वारा दावा किए जाने की तारीख से लागू होगी। MSME को किसी भी श्रेणी की वस्तुओं और सेवाओं के लिए पंजीकृत किया जा सकता है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ओरिजनल डिलिवरी पीरियड 19 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2022 तक तय की गई थी।