Tax Saving Tips: क्या आप भी हर महीने अपनी सैलरी से TDS कटने से परेशान होते हैं। टीडीएस यानी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (Tax Deduction at Source) आपकी सैलरी से काटे जाने वाला एक टैक्स है। यही, TDS एफडी के ब्याज पर भी काटा जाता है। एंप्लॉयीज को कंपनी की तरफ से मिलने वाली सैलरी और बैंक की तरफ से आपकी एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर TDS कटता है। आप भी इस TDS पर कटौती से बच सकते हैं और अपना टैक्स बचा सकते हैं।