Get App

Tax Saving Tips: हर महीने TDS कटने से होते हैं परेशान, टैक्स बचाने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्स

Tax Saving Tips: क्या आप भी हर महीने अपनी सैलरी से TDS कटने से परेशान होते हैं। टीडीएस यानी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (Tax Deduction at Source) आपकी सैलरी से काटे जाने वाला एक टैक्स है। यही, TDS एफडी के ब्याज पर भी काटा जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 6:23 PM
Tax Saving Tips: हर महीने TDS कटने से होते हैं परेशान, टैक्स बचाने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्स
बैंक की तरफ से आपकी एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर TDS कटता है।

Tax Saving Tips: क्या आप भी हर महीने अपनी सैलरी से TDS कटने से परेशान होते हैं। टीडीएस यानी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (Tax Deduction at Source) आपकी सैलरी से काटे जाने वाला एक टैक्स है। यही, TDS एफडी के ब्याज पर भी काटा जाता है। एंप्लॉयीज को कंपनी की तरफ से मिलने वाली सैलरी और बैंक की तरफ से आपकी एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर TDS कटता है। आप भी इस TDS पर कटौती से बच सकते हैं और अपना टैक्स बचा सकते हैं।

कब लागू होता है टीडीएस?

अगर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला इंटरेस्ट एक फाइनेंशियल ईयर में 40,000 रुपये से अधिक होता है तो TDS काटता है। सीनियर सिटीजंस के मामले में यह लिमिट 50,000 रुपये है। कॉर्पोरेट बॉन्ड्स के मामले में 5000 रुपये या इससे ज्यादा के इंटरेस्ट पर TDS लागू होता है। कई बार ऐसी इनकम पर भी टीडीएस काट लिया जाता है, जो लिमिट से ज्यादा नहीं होती है। ऐसे मामले में इसे वापिस लेने के लिए टैक्सपेयर्स फॉर्म 15G या 15H भर सकते हैं, जिसका रिफंड मिलता है।

फॉर्म 15G क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें