Get App

Tax calendar for January 2024: टैक्स से जुड़े इन कामों को 31 जनवरी तक होगा निपटाना, वरना बाद में होगी परेशानी

Income Tax Planning: इनकम टैक्स प्लानिंग टैक्स देनदारियों को कम करने और सेविंग बढ़ाने में मदद करती है। टैक्स से जुड़े कई काम हैं जो आपको जनवरी 2024 में निपटाने हैं। यहां उन कामों की लिस्ट दी गई है जो टैक्स से जुड़े हैं। ये काम जनवरी में पूरे करने हैं ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 7:10 PM
Tax calendar for January 2024: टैक्स से जुड़े इन कामों को 31 जनवरी तक होगा निपटाना, वरना बाद में होगी परेशानी
Income Tax Planning: इनकम टैक्स प्लानिंग टैक्स देनदारियों को कम करने और सेविंग बढ़ाने में मदद करती है।

Income Tax Planning: इनकम टैक्स प्लानिंग टैक्स देनदारियों को कम करने और सेविंग बढ़ाने में मदद करती है। टैक्स से जुड़े कई काम हैं जो आपको जनवरी 2024 में निपटाने हैं। यहां उन कामों की लिस्ट दी गई है जो टैक्स से जुड़े हैं। ये काम जनवरी में पूरे करने हैं ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

7 जनवरी

यह काटे गए टैक्स (Deposit of Tax Deducted) को जमा करने की नियत तारीख है। हालांकि, टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि सरकार के ऑफिस के काटे गए/इकट्ठा किये गए सभी पैसे का पेमेंट उसी दिन केंद्र सरकार के खाते में किया जाएगा, जब आयकर चालान पेश किये बना टैक्स का पेमेंट किया किया जाता है।

यह अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 के पीरियड के लिए टीडीएस जमा करने की समय सीमा भी है, जब असेसमेंट की धारा 192, 194 A, 194 D या 194 H के तहत टीडीएस जमा करने की तिमाही अनुमति दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें