Get App

Sensex@73K: सिप को बंद नहीं करें, एकमुश्त निवेश करने से बचें, फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Sensex और Nifty के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाने की स्थिति में मार्केट में सावधानी जरूरी है। खासकर रिटेल निवेशकों को सतर्क रहना होगा। उन्हें महंगे शेयरों पर दांव लगाने से बचना चाहिए। साथ ही फिलहाल एकमुश्त निवेश का प्लान टाल देना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:01 PM
Sensex@73K: सिप को बंद नहीं करें, एकमुश्त निवेश करने से बचें, फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह
जनवरी में म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में सिप के जरिए होने वाला निवेश 18,838 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक रिकॉर्ड है।

Nifty 20 फरवरी को 22,215 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। 21 फरवरी को यह 141 अंक गिरा। फिर भी यह 22,000 से ऊपर है। स्टॉक मार्केट्स में तेजी का रुख जारी है। ऐसे में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स निवेशकों को कुछ खास सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी निवेशकों को रिस्क वाले इनवेस्टमेंट से बचना चाहिए। साथ ही उन्हें एकमुश्त निवेश भी नहीं करना चाहिए। एसीई एमएफ के डेटा के मुताबिक, निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) ने एक साल में 25 फीसदी, 3 साल में 15 फीसदी और 5 साल में 17 फीसदी रिटर्न दिया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में निफ्टी से ज्यादा तेजी

मार्केट के कुछ सूचकांकों में निफ्टी 50 के मुकाबले ज्यादा तेजी देखने को मिली है। उदाहरण के लिए निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई एक साल में 57 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई 67 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन साल में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने लार्जकैप शेयरों से काफी ज्यादा रिटर्न दिए हैं। इससे मार्केट में इन शेयरों को लेकर चिंता दिख रही है। ऐसे में सवाल है कि क्या आपको म्यूचुअल फंड की अपनी इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में बदलाव करनी चाहिए?

यह भी पढ़ें: PFRDA ने NPS के सीआरए सिस्टम के इस्तेमाल के लिए सिक्योरिटी फीचर बढ़ाया, 1 अप्रैल से नए तरीके से होगा लॉग-इन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें