Nifty 20 फरवरी को 22,215 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। 21 फरवरी को यह 141 अंक गिरा। फिर भी यह 22,000 से ऊपर है। स्टॉक मार्केट्स में तेजी का रुख जारी है। ऐसे में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स निवेशकों को कुछ खास सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी निवेशकों को रिस्क वाले इनवेस्टमेंट से बचना चाहिए। साथ ही उन्हें एकमुश्त निवेश भी नहीं करना चाहिए। एसीई एमएफ के डेटा के मुताबिक, निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) ने एक साल में 25 फीसदी, 3 साल में 15 फीसदी और 5 साल में 17 फीसदी रिटर्न दिया है।