मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक ऐसा प्रस्ताव पेश किया है, जिसके लागू होने पर ETF और इंडेक्स फंडों का रिटर्न बढ़ सकता है। दरअसल, सेबी ने इक्विटी ओरिएंटेड पैसिव फंडों को ग्रुप कंपनियों में मैक्सिमम 25 फीसदी निवेश के नियम से छूट देने का प्रस्ताव दिया है। अभी इक्विट या पैसिव इक्विटी स्कीमों के लिए ग्रुप कंपनियों में मैक्सिमम 25 फीसदी तक निवेश करने की इजाजत है। ईटीएफ और इंडेक्स फंड पैसिव फंड हैं। इसलिए अगर सेबी के इस प्रस्ताव के लागू होने पर ईटीएफ और पैसिव फंडों को ग्रुप कंपनियों में 25 फीसदी से ज्यादा निवेश करने की इजाजत मिल जाएगी।