Get App

सिर्फ दिल्ली या मुंबई नहीं, जल्द भारत के ये छोटे शहर होंगे टॉप 10 की लिस्ट में, जानिए प्रॉपर्टी में कहां निवेश करना होगा बेस्ट

Real Estate Industry In India Overview: भारत तेजी से शहरीकरण हो रहा है और शहरीकरण की दर 2013 में 32% बढ़कर 2023 में 36% हो गई है। ये डेटा इस तरफ भी इशारा करता है कि रियल एस्टेट मार्केट उन शहरों की तरफ भी फोकस करने लगा है जहां डेवलपमेंट कैपेसिटी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2023 पर 1:12 PM
सिर्फ दिल्ली या मुंबई नहीं, जल्द भारत के ये छोटे शहर होंगे टॉप 10 की लिस्ट में, जानिए प्रॉपर्टी में कहां निवेश करना होगा बेस्ट
रियल एस्टेट मार्केट उन शहरों की तरफ भी फोकस करने लगा है जहां डेवलपमेंट कैपेसिटी है।

Real Estate Industry In India Overview: भारत तेजी से शहरीकरण हो रहा है और शहरीकरण की दर 2013 में 32% बढ़कर 2023 में 36% हो गई है। ये डेटा इस तरफ भी इशारा करता है कि रियल एस्टेट मार्केट उन शहरों की तरफ भी फोकस करने लगा है जहां डेवलपमेंट कैपेसिटी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैसे बढ़ता शहरीकरण टियर-I शहरों में मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर पर दबाव डाल रहा है क्योंकि वे बढ़ती मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत के उभरते हुए शहरों को लेकर आई रिपोर्ट

कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) ने अपने नॉलेज पार्टनर कुशमैन एंड वेकफील्ड के साथ हाल ही में मिस्र में 21वें NATCON में "भारत के अगले 10 उभरते बाजार: वाणिज्यिक रियल एस्टेट के भविष्य के विकास के लिए इंजन" पर रिपोर्ट जारी की है। भारत में घरों की मांग में काफी बदलाव आया है। इन्हीं बदलाव के आधार पर तेजी से उभरते भारत भर के 17 शहरों की पहचान की गई है।

टॉप 10 शहर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें