Real Estate Industry In India Overview: भारत तेजी से शहरीकरण हो रहा है और शहरीकरण की दर 2013 में 32% बढ़कर 2023 में 36% हो गई है। ये डेटा इस तरफ भी इशारा करता है कि रियल एस्टेट मार्केट उन शहरों की तरफ भी फोकस करने लगा है जहां डेवलपमेंट कैपेसिटी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैसे बढ़ता शहरीकरण टियर-I शहरों में मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर पर दबाव डाल रहा है क्योंकि वे बढ़ती मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।