RBI policy : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी ने 10 अगस्त को सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है। रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों का कहना है कि दरों में कोई बदलाव म करने का यह फैसल आरबीआई एमपीसी के 'मजबूत और सतर्क रुख' को प्रदर्शित करता है। इससे देश में घरों की मांग में बढ़क की उम्मीद है। वास्तव में, एनरॉक रिसर्च के मुताबिक पिछले दो सालों में मासिक किस्तों (EMI) में 20 फीसदी की बढ़त हुई है। एनरॉक रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो होम लोन ग्राहक जुलाई 2021 में लगभग 22700 रुपये की ईएमआई का भुगतान कर रहे थे वे इस समय लगभग 27300 रुपये का भुगतान कर रहे हैं। इस अवधि में इसमें लगभग 4600 रुपये प्रति माह की बढ़त हुई।