देश की आम जनता चाहती है कि उसके होम लोन पर EMI का बोझ कम हो जाए। क्या RBI आने वाले महीनों में रेपो रेट में कटौती करेगी। रेपो रेट में कटौती होने से बैंक भी लोन पर ब्याज घटाते हैं, जिसका सीधा असर आपकी होम लोन EMI के अमाउंट पर होता है। रेपो रेट कम होने से EMI का अमाउंट भी कम होता है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को भरोसा जताया कि मुद्रास्फीति के काबू में आने के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नीतिगत दर में कटौती करेगा।