Get App

बस कडंक्टर के बेटे ने खड़ी कर दी 215 करोड़ की कंपनी, जेता राम ने चौधरी ने गांवों को जोड़ा डिजिटल दुनिया के साथ

सफल होने के लिए आपको केवल खुद पर भरोसा होना चाहिए। अपने सपनों को लेकर इतना दृढ़ संकल्प होना चाहिए, जो पहाड़ों को भी हिला सके। ऐसी ही कहानी है एक बस कंडक्टर के बेटे जेता राम चौधरी की, जो अब डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी ASB डिजिटल सॉल्यूशंस के मालिक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 6:27 PM
बस कडंक्टर के बेटे ने खड़ी कर दी 215 करोड़ की कंपनी, जेता राम ने चौधरी ने गांवों को जोड़ा डिजिटल दुनिया के साथ
जेता राम चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से हैं, जिनका जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना था।

Local 18:

सफल होने के लिए आपको केवल खुद पर भरोसा होना चाहिए। अपने सपनों को लेकर इतना दृढ़ संकल्प होना चाहिए, जो पहाड़ों को भी हिला सके। ऐसी ही कहानी है एक बस कंडक्टर के बेटे जेता राम चौधरी की, जो अब डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी ASB डिजिटल सॉल्यूशंस के मालिक हैं, जिसकी कीमत 215 करोड़ रुपये है।

जेता राम चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से हैं, जिनका जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना था। चाहे जीवन में जितनी भी परेशानी आए लेकिन वह कुछ बनना चाहते थे। अपने विकास के सालों के दौरान उन्हें कभी भी कंप्यूटर रखने कोन नहीं मिला। उन्होंने पहली बार कंप्यूटर अपने पड़ोसी के घर पर देखा और सीखना शुरू किया। फिर उन्होंने तय कर लिया कि उनका भविष्य यही होगा।

उन्होंने जयपुर में अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उनके परिवार ने मना कर दिया क्योंकि वह उनका खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्हें अपने एरिया के एक कंप्यूटर सेंटर में नौकरी मिल गई और उन्होंने यहां से आवश्यक कौशल सीखे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें