बस कडंक्टर के बेटे ने खड़ी कर दी 215 करोड़ की कंपनी, जेता राम ने चौधरी ने गांवों को जोड़ा डिजिटल दुनिया के साथ

सफल होने के लिए आपको केवल खुद पर भरोसा होना चाहिए। अपने सपनों को लेकर इतना दृढ़ संकल्प होना चाहिए, जो पहाड़ों को भी हिला सके। ऐसी ही कहानी है एक बस कंडक्टर के बेटे जेता राम चौधरी की, जो अब डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी ASB डिजिटल सॉल्यूशंस के मालिक हैं

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
जेता राम चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से हैं, जिनका जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना था।

Local 18:

सफल होने के लिए आपको केवल खुद पर भरोसा होना चाहिए। अपने सपनों को लेकर इतना दृढ़ संकल्प होना चाहिए, जो पहाड़ों को भी हिला सके। ऐसी ही कहानी है एक बस कंडक्टर के बेटे जेता राम चौधरी की, जो अब डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी ASB डिजिटल सॉल्यूशंस के मालिक हैं, जिसकी कीमत 215 करोड़ रुपये है।

जेता राम चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से हैं, जिनका जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना था। चाहे जीवन में जितनी भी परेशानी आए लेकिन वह कुछ बनना चाहते थे। अपने विकास के सालों के दौरान उन्हें कभी भी कंप्यूटर रखने कोन नहीं मिला। उन्होंने पहली बार कंप्यूटर अपने पड़ोसी के घर पर देखा और सीखना शुरू किया। फिर उन्होंने तय कर लिया कि उनका भविष्य यही होगा।


उन्होंने जयपुर में अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उनके परिवार ने मना कर दिया क्योंकि वह उनका खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्हें अपने एरिया के एक कंप्यूटर सेंटर में नौकरी मिल गई और उन्होंने यहां से आवश्यक कौशल सीखे।

जेता राम ने 2018 में कंपनी एएसबी सॉल्यूशंस की शुरुआत की, जिसकी अब कुल संपत्ति 215 करोड़ रुपये है और यह कुछ ही सालों में ऐसा करने में सक्षम थी। कंपनी कई डिजिटल सर्विस देती है जैसे मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, आधार KYC, टिकट बुकिंग, टू-व्हीलर इंश्योरेंस, मिनी एटीएम और भी बहुत कुछ। जेता राम ने अकेले कंपनी की शुरुआत की और आज इसकी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे विभिन्न राज्यों में 4000 से अधिक फ्रेंचाइजी हैं। इसका कॉर्पोरेट ऑफिस जोधपुर में है।

जेता राम के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी सफलता प्राप्त कर सकता है जब वह खुद के प्रति ईमानदार हो। उनके मुताबिक सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और इसे बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें सीखने और बढ़ने के लिए हमेशा इच्छुक रहना चाहिए। जेता राम का लक्ष्य डिजिटल सेंटर्स की स्थापना के माध्यम से देश के हर गांव में डिजिटल सर्विस देना है। इन समुदायों को सशक्त बनाने में मदद करना है। इसके अलावा उनकी कंपनी का लक्ष्य देश भर में लगभग 20 लाख फ्रेंचाइजी स्थापित करने का है।

एयरटेल का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 195 रुपये में फ्लाइट में उठाएं कॉल, SMS और इंटरनेट का मजा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 22, 2024 6:27 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।