उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गिफ्ट डीड (Gift Deed) यानी अपनों को संपत्ति ट्रांसफर या दान करने को स्थायी कर दिया है। पिछले साल मार्च 2022 से सितंबर के बीच छह महीने के लिए गिफ्ट डीड को ट्रायल रूप में लागू किया गया था। इस ट्रायल के अच्छे रिजल्ट सामने आने के बाद स्टांप एवं रजिस्ट्री विभाग द्वारा इसे पूरी तरह से लागू करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट (UP Cabinet) ने मुहर लगा दी है।