ब्रिटेन में अपना एक आलीशन घर बेचकर चार सदस्यों के एक परिवार ने फ्रांस में एक पूरा गांव खरीद लिया है। इस चौंकाने वाले मामले में ब्रिटिश परिवार ने जो गांव खरीदा है, उसमें ढहती हुई इमारतें और करीब 400 साल पुराने घर मौजूद हैं और परिवार अपने इस फैसले पर बहुत खुश है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मैनचेस्टर में लिज और डेविड मर्फी अपने तीन बेडरूम वाले सेमी-डिटैच्ड हाउस यानी सिंगल फैमिली डुपलेक्स में रहते थे। उन्होंने अपना घर 4 लाख पौंड (4.14 करोड़ रुपये) में बेच दिया और फिर इसमें अपने बचत के पैसों को मिलाकर उन्होंने जनवरी 2021 में फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक गांव को खरीद लिया।