Get App

आलीशान घर बेचकर खरीद लिया पूरा गांव, अब पति-पत्नी की ये है योजना

ब्रिटेन में अपना एक आलीशन घर बेचकर चार सदस्यों के एक परिवार ने फ्रांस में एक पूरा गांव खरीद लिया है। इस चौंकाने वाले मामले में ब्रिटिश परिवार ने जो गांव खरीदा है, उसमें ढहती हुई इमारतें और करीब 400 साल पुराने घर मौजूद हैं और परिवार अपने इस फैसले पर बहुत खुश है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मैनचेस्टर में लिज और डेविड मर्फी अपने तीन बेडरूम वाले सेमी-डिटैच्ड हाउस यानी सिंगल फैमिली डुपलेक्स में रहते थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 11:27 AM
आलीशान घर बेचकर खरीद लिया पूरा गांव, अब पति-पत्नी की ये है योजना
लिज और डेविड अपने दो बच्चों के साथ एक घर और लिज के माता-पिता सामने वाले घर में रह रहे हैं। बाकी चार घरों को उन्होंने पर्यटकों के लिए होलिडे होम्स में बदल दिया है। (File Photo- Pixabay)

ब्रिटेन में अपना एक आलीशन घर बेचकर चार सदस्यों के एक परिवार ने फ्रांस में एक पूरा गांव खरीद लिया है। इस चौंकाने वाले मामले में ब्रिटिश परिवार ने जो गांव खरीदा है, उसमें ढहती हुई इमारतें और करीब 400 साल पुराने घर मौजूद हैं और परिवार अपने इस फैसले पर बहुत खुश है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मैनचेस्टर में लिज और डेविड मर्फी अपने तीन बेडरूम वाले सेमी-डिटैच्ड हाउस यानी सिंगल फैमिली डुपलेक्स में रहते थे। उन्होंने अपना घर 4 लाख पौंड (4.14 करोड़ रुपये) में बेच दिया और फिर इसमें अपने बचत के पैसों को मिलाकर उन्होंने जनवरी 2021 में फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक गांव को खरीद लिया।

क्या हासिल किया ब्रिटिश परिवार ने इस डील में

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश परिवार ने घर बेचकर 4.14 करोड़ रुपये पाए। लिज और डेविड मर्फी रेडियो इंडस्ट्री में काम करते थे और उन्होंने इसके जरिए 3 लाख पौंड (3.10 करोड़ रुपये) बचाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कपल ने फ्रांस के Poitou-Charentes में 400 साल पुराने छह घरों को खरीद लिया। इसके अलावा उन्होंने दो खलिहान, तीन एकड़ जमीन और 10*15 मीटर के स्विमिंग पूल भी खरीद लिए। ब्रिटिश कपल ने स्थानीय व्यापारियों की मदद से इन्हें रिनोवेट किया।

23 साल का ये युवक हर महीने कमाता है 1.5 लाख रुपए, न कोई Apple प्रोडक्ट न बाइक न कार, तो फिर कहां खर्च करता है इतना पैसा?

पिछले साल ब्रिटिश कपल अपने दो बच्चों टॉम और चैरलोट के साथ जो सबसे बड़ा घर था, उसमें रहने लगे। इसकी दूसरी तरफ लिज की माता हेलन और लिज के सौतेले पिता टेरी रह रहे हैं। लिज ने एक खलिहान को प्लेरूम और वर्कशॉप में बदल दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें