Trident Realty ने हरियाणा के पंचकूला में 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने आज रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की यह कंपनी पंचकूला में 200 एकड़ में टाउनशिप ‘ट्राइडेंट हिल्स’ डेवलप कर रही है। कंपनी ने इसमें 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर की प्रोजेक्ट ‘विंडसॉन्ग रेजिडेंस’ शुरू की है। जुलाई में रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने ट्राइडेंट रियल्टी के साथ साझेदारी में मुंबई में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए इक्विटी के रूप में 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।