हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पूरे राज्य में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज और जुर्माना माफ करने का फैसला किया है। यह माफी लगभग 8,000 करोड़ रुपये की होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर () ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। साथ ही यह भी कहा कि बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के भुगतान पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। खट्टर का कहना है कि उनकी सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम 'प्रॉपर्टी आईडी' शुरू करने के बाद, लाखों प्रॉपर्टीज पर प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने की घटनाएं सामने आई हैं।