इस राज्य ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर माफ किया ब्याज और जुर्माना, कर चुकाने वालों को 15% की छूट

ऐसे कुछ विवाद या मामले हो सकते हैं, जिनमें लोगों ने अपने टैक्सेज का भुगतान किया हो, लेकिन वह सिस्टम में शो नहीं हो रहा हो। ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकतम लोगों को इस योजना से लाभ मिले, हरियाणा सरकार पूरे राज्य में विशेष कैंप लगाएगी। जो लोग बकाया जमा करेंगे, उन्हें 15 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
'प्रॉपर्टी आईडी' शुरू करने के बाद, लाखों प्रॉपर्टीज पर प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने की घटनाएं सामने आई हैं।

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पूरे राज्य में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज और जुर्माना माफ करने का फैसला किया है। यह माफी लगभग 8,000 करोड़ रुपये की होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर () ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। साथ ही यह भी कहा कि बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के भुगतान पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। खट्टर का कहना है कि उनकी सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम 'प्रॉपर्टी आईडी' शुरू करने के बाद, लाखों प्रॉपर्टीज पर प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने की घटनाएं सामने आई हैं।

इसे देखते हुए उन्होंने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का ब्याज और जुर्माना माफ करने का फैसला किया है। इसके अलावा जो लोग बकाया जमा करेंगे, उन्हें 15 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ विवाद या मामले हो सकते हैं, जिनमें लोगों ने अपने टैक्सेज का भुगतान किया हो, लेकिन वह सिस्टम में शो नहीं हो रहा हो। ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकतम लोगों को इस योजना से लाभ मिले, हरियाणा सरकार पूरे राज्य में विशेष कैंप लगाएगी। इन कैंप्स में प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी लोगों की मदद के लिए सभी डेटा और अन्य जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना: अब तक दो लाख आवेदन


खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को घर उपलब्ध कराने के मकसद से हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की थी। इसके लिए अब तक लगभग दो लाख लोगों ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सरकारी पोर्टल पर उन गरीब परिवारों से आवेदन मांगे जाते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जिनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है।

BSE पर 9 अक्टूबर से शुरू होंगे WTI क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़े ऑप्शंस

कितने बड़े प्लॉट और घर

योजना के तहत दिए जाने वाले प्लॉट का साइज 272 वर्ग फुट है और इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये रखी गई है। योजना के तहत पेश किया जा रहा फ्लैट 450 वर्ग फुट का है और शहर के आधार पर इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच है। खट्टर का कहना है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को बैंकों से अधिकतम 20 साल के रिपेमेंट पीरियड वाले लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 07, 2023 10:56 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।