मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में बड़ी डील की खबर है। सुरक्षा रियल्टी (Suraksha Realty) के दो डायरेक्टरों परेश पारेख और विजय पारेख ने सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में 2 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स के सामने से समंदर का नजारा दिखता है। IndexTap.com से मिली जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट्स के लिए दोनों डायरेक्टरों ने 100 करोड़ रुपये चुकाए हैं।