राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक (Supertech) के 27,000 से अधिक घर खरीददारों (Home Buyers) के लिए राहत की खबर है। सुपरटेक मैनेजमेंट ने दावा किया है कि कंपनी विदेशी निवेश (Foreign Investment in Supertech) से बचे हुए प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करेगी। दरअसल, सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा (RK Arora) की पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी के बाद हजारों फ्लैट बायर्स भंवर में फंस गए हैं। हाल ही में सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने गिरफ्तार किया था।