Get App

यूट्यूबर भुवन बाम ने ₹11 करोड़ में खरीदा आलीशान बंगला, महज 29 साल की उम्र में पूरा किया सपना

सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है। इस प्रॉपर्टी की सेल डील 7 अगस्त 2023 को साइन हुई थी और करीब 77 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रुप में भुगतान किए गए थे। इसका कुल एरिया 2,233 स्क्वायर फीट और लैंड एरिया 1,937 स्क्वायर फीट का है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 10:44 PM
यूट्यूबर भुवन बाम ने ₹11 करोड़ में खरीदा आलीशान बंगला, महज 29 साल की उम्र में पूरा किया सपना
सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम की नई प्रॉपर्टी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-3 में है

सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bam) इन दिनों नई दिल्ली में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं। यूट्यूबर, कॉमेडियन, राइटर और एक्टर भुवन बाम ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है। CRE Matrix को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी की सेल डील 7 अगस्त 2023 को साइन हुई थी और करीब 77 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रुप में भुगतान किए गए थे। 29 साल के भुवन बाम की नई प्रॉपर्टी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-3 में है। इसका कुल एरिया 2,233 स्क्वायर फीट और लैंड एरिया 1,937 स्क्वायर फीट का है।

यह नया बंगला भुवन बाम के पिछले घर के पास ही स्थित है, जहां उनका परिवार रहता है। इस बंगले में एक बड़ा सा लिविंग रूम, चार बेडरूम, एक मॉर्डन किचन, डाइनिंग एरिया, एक टेरेस और एक हरा-भरा लॉन है। इसके अलावा, प्रॉपर्टी में 2 कारों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है।

बता दें कि भुवन बाम की गिनती देश के सबसे बड़े यूट्यूबर में होती है। उनके यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनका कॉमेडी चैनल, 'बीबी की वाइन्स' युवाओं के बीच लोकप्रिय है।

भुवन बाम ने अपने बेहद लोकप्रिय कॉमेडी चैनल, बीबी की वाइन्स की बदौलत यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक ग्राहकों का एक महत्वपूर्ण प्रशंसक आधार प्राप्त किया है। यह चैनल दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत के माध्यम से एक शहरी किशोर के जीवन को विनोदी ढंग से चित्रित करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें