सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bam) इन दिनों नई दिल्ली में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं। यूट्यूबर, कॉमेडियन, राइटर और एक्टर भुवन बाम ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है। CRE Matrix को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी की सेल डील 7 अगस्त 2023 को साइन हुई थी और करीब 77 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रुप में भुगतान किए गए थे। 29 साल के भुवन बाम की नई प्रॉपर्टी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-3 में है। इसका कुल एरिया 2,233 स्क्वायर फीट और लैंड एरिया 1,937 स्क्वायर फीट का है।