अर्बन लैंड इंस्टीट्यूट की तरफ से 30 मई को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर (Singapore) की प्राइवेट रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी (Residential Property) अब एशिया पैसिफिक रीजन में सबसे महंगी है। सिंगापुर के प्राइवेट सेक्टर के घरों ने 12 लाख अमेरिकी डॉलर की औसत कीमत के साथ क्षेत्र में सबसे महंगे हांगकांग SAR को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही सिंगापुर के प्राइवेट सेक्टर के किराये के घर भी इस क्षेत्र में सबसे महंगे हैं, जिसका महीना का औसत किराया लगभग 2,600 डॉलर है। लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है।