Get App

सिंगापुर में संपत्ति खरीदना या किराए पर लेना अब और भी मंहगा, एशिया-पैसिफिक रीजन में सबसे मंहगा

सिंगापुर के प्राइवेट सेक्टर के घरों ने 12 लाख अमेरिकी डॉलर की औसत कीमत के साथ क्षेत्र में सबसे महंगे हांगकांग SAR को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही सिंगापुर के प्राइवेट सेक्टर के किराये के घर भी इस क्षेत्र में सबसे महंगे हैं, जिसका महीना का औसत किराया लगभग 2,600 डॉलर है। लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 4:59 PM
सिंगापुर में संपत्ति खरीदना या किराए पर लेना अब और भी मंहगा, एशिया-पैसिफिक रीजन में सबसे मंहगा
सिंगापुर में संपत्ति खरीदना या किराए पर लेना अब और भी मंहगा

अर्बन लैंड इंस्टीट्यूट की तरफ से 30 मई को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर (Singapore) की प्राइवेट रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी (Residential Property) अब एशिया पैसिफिक रीजन में सबसे महंगी है। सिंगापुर के प्राइवेट सेक्टर के घरों ने 12 लाख अमेरिकी डॉलर की औसत कीमत के साथ क्षेत्र में सबसे महंगे हांगकांग SAR को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही सिंगापुर के प्राइवेट सेक्टर के किराये के घर भी इस क्षेत्र में सबसे महंगे हैं, जिसका महीना का औसत किराया लगभग 2,600 डॉलर है। लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, टोक्यो, शंघाई और सियोल में लो होम ओनरशिप रेट की तुलना में, सिंगापुर लगभग 90% होम ओनरशिप रेट के साथ सबसे आगे है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की 1960 के दशक में देश की स्वतंत्रता के शुरुआती सालों से ही अपने नागरिकों को उचित कीमत पर अपना घर बनाने की प्रतिबद्धता इसका एक बड़ा कारण है।

घर की कीमतों और किराए में बढ़ोतरी के लिए रिपोर्ट में इन 5 कारणों का हवाला दिया गया:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें