Get App

Signature View Apartment Case: घर खाली करने के आदेश के 9 महीनों के बाद भी जीर्ण-शीर्ण बिल्डिंग में रह रहे हैं निवासी

Signature View Apartment के पुनर्निर्माण और आवासीय परिसर से परिवारों को निकालने का दिल्ली के उप राज्यपाल ने आदेश दिया है। लेकिन आदेश के नौ महीने बाद भी बिल्डिंग के निवासी जीर्ण-शीर्ण बिल्डिंग में ही रह रहे हैं। बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्हें DDA से जब तक किराये का भुगतान, फ्लैटों का पुनर्निर्माण और तीन साल के भीतर हैंडओवर किये जाने का आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे घर खाली नहीं करेंगे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 23, 2023 पर 1:10 PM
Signature View Apartment Case: घर खाली करने के आदेश के 9 महीनों के बाद भी जीर्ण-शीर्ण बिल्डिंग में रह रहे हैं निवासी
Signature View Apartment में लगभग 1,600 लोग अभी भी रह रहे हैं। इस कॉम्पलेक्स में कुल मिलाकर 12 टावर और 336 फ्लैट हैं

दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा शहर के उत्तर में मुखर्जी नगर में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट (Signature View Apartment) के पुनर्निर्माण और आवासीय परिसर से परिवारों को निकालने का आदेश दिया गया है। लेकिन आदेश के नौ महीने बाद भी बिल्डिंग के निवासी जीर्ण-शीर्ण बिल्डिंग में ही रह रहे हैं। कुछ को छोड़कर अधिकांश परिवार अभी भी इन बिल्डिंगों से निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन बिल्डिंगों में उनके रहने के दिन से ही घटिया निर्माण के लक्षण दिखाई देने लगे थे। बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority (DDA) से घर खाली करने पर दूसरे घर में रहने के किराये का भुगतान, फ्लैटों का पुनर्निर्माण और तीन साल के भीतर हैंडओवर किये जाने का आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे घर खाली नहीं करेंगे।

बिल्डिंगों का निर्माण करने वाली एजेंसी DDA के सूत्रों का कहना है कि अगले हफ्ते तक निवासियों को फाइनल एग्रीमेंट भेजे जाने की संभावना है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena) ने 24 जनवरी को डीडीए को उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में "स्ट्रक्चरली डैमेज्ड" सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को खाली करने और फिर से बनाये जाने का आदेश दिया था। उन्होंने हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण में हुई चूक की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की भी सिफारिश की थी।

लगभग 1,600 लोग अभी भी सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रह रहे हैं। इस कॉम्पलेक्स में 12 टावर और 336 फ्लैट हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें