Get App

Suhana Khan: शाहरूख खान की बेटी सुहाना बनी किसान, अलीबाग में ₹13 करोड़ में खरीदी 1.5 एकड़ जमीन

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अब किसान बन गई है। सुहाना ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में 1.5 एकड़ की एक कृषि भूमि खरीदी है। इस कृषि भूमि में तीन घर भी बने हुए हैं। IndexTap.com की ओर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सुहाना ने ये जमीन 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 23, 2023 पर 5:25 PM
Suhana Khan: शाहरूख खान की बेटी सुहाना बनी किसान, अलीबाग में ₹13 करोड़ में खरीदी 1.5 एकड़ जमीन
अलीबाग हाल के समय में मशहूर हस्तियों का पसंदीदा इलाका बनकर उभरा है

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अब किसान बन गई है। सुहाना ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में 1.5 एकड़ की एक कृषि भूमि खरीदी है। इस कृषि भूमि में तीन घर भी बने हुए हैं। IndexTap.com की ओर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सुहाना ने ये जमीन 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी है। सुहाना ने ये जमीन अंजलि खोटे और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों से खरीदा है। सुहाना ने जो कृषि भूमि खरीदी है, उसमें 1,750 स्क्वायर फीट, 420 स्क्वायर फीट और 48 स्क्वायर फीट के कारपेट एरिया वाले 3 घर बने हुए हैं। बता दें कि सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज (The Archies)' से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।

सेल एग्रीमेंट के मुताबिक, ये जमीन रायगढ़ जिले के अलीबाग इलाके के थाल गांव में स्थित है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सुहाना ने इस लेनदेन पर स्टांप ड्यूटी के रूप में 77.46 लाख रुपये का भुगतान किया। इस डील का रजिस्ट्रेशन 1 जून 2023 को हुआ।

खबर लिखे जाने तक सुहाना के ऑफिस को मनीकंट्रोल की ओर से भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं आया था। द आर्चीज एक लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म है, जो इसी नाम की एक लोकप्रिय अमेरिकी कॉमिक्स के पात्रों पर आधारित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें