बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अब किसान बन गई है। सुहाना ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में 1.5 एकड़ की एक कृषि भूमि खरीदी है। इस कृषि भूमि में तीन घर भी बने हुए हैं। IndexTap.com की ओर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सुहाना ने ये जमीन 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी है। सुहाना ने ये जमीन अंजलि खोटे और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों से खरीदा है। सुहाना ने जो कृषि भूमि खरीदी है, उसमें 1,750 स्क्वायर फीट, 420 स्क्वायर फीट और 48 स्क्वायर फीट के कारपेट एरिया वाले 3 घर बने हुए हैं। बता दें कि सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज (The Archies)' से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।