RIL ने जियो वर्ल्ड प्लाजा को खोलने का ऐलान किया, 7.50 लाख वर्ग फुट में फैला है यह रिटेल मॉल

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने रिटेल मॉल- जियो वर्ल्ड प्लाजा खोलने का ऐलान किया है। यह रिटेल मॉल 7.50 लाख वर्ग फुट में फैला है और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौजूद है। इस प्लाजा को रिटेल, लीजर और डाइनिंग का हब बनाने का मकसद है और इसमें 66 लग्जरी ब्रांड होंगे। मॉल में लुई वितां, गूची, कार्टियर, बैली, अरमानी, डियोर जैसे लग्जरी ब्रांड्स की मौजूदगी होगी

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
इस मॉल में लुई वितां, गूची, कार्टियर, बैली, अरमानी, डियोर जैसे लग्जरी ब्रांड्स की मौजूदगी होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 31 अक्टूबर को रिटेल मॉल- जियो वर्ल्ड प्लाजा को खोलने का ऐलान किया। यह रिटेल मॉल 7.50 लाख वर्ग फुट में फैला है और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मौजूद है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स भारत का सबसे महंगा कमर्शियल बिजनेस जिला है।

यह मॉल 1 नवंबर से आम पब्लिक के लिए खुल जाएगा। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस प्लाजा में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) , जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) और जियो वर्ल्ड गार्डन (Jio World Garden) भी मौजूद हैं।

इस प्लाजा को रिटेल, लीजर और डाइनिंग का हब बनाने का मकसद है और इसमें 66 लग्जरी ब्रांड होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर इशा एम. अंबानी (Isha M Ambani) ने बताया, ' जियो वर्ल्ड प्लाजा का मकसद सबसे बेहतर ग्लोबल ब्रांड्स को भारत लाना है। साथ ही, टॉप भारतीय ब्रांड्स की मजबूती और खूबियों को पेश कर बेहद खास रिटेल एक्सपीरिएंस मुहैया कराना है। हमारे हर वेंचर में इनोवेशन और बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंस मुहैया कराने का लक्ष्य होता है।' उन्होंने कहा, ' जियो वर्ल्ड प्लाजा रिटेल सेंटर से कहीं बढ़कर है। यह सुंदरता, संस्कृति और फुर्सत का मिला-जुला रूप है।'


कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस मॉल में लुई वितां, गूची, कार्टियर, बैली, अरमानी, डियोर जैसे लग्जरी ब्रांड्स की मौजूदगी होगी। साथ ही, यह मनीष मल्होत्रा, अबु जानी-संदीप खोसला, राहुल मिश्रा, फाल्गुनी, रितु कुमार जैसे मशहूर डिजाइनर्स का भी ठिकाना होगा। कंपनी के मुताबिक, प्लाजा का स्ट्रक्चर कमल के फूल और प्रकृति के अन्य तत्वों से प्रेरित है। इसे तैयार करने के लिए जानी-मानी इंटरनेशनल आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म टीवीएस (TVS) और रिलायंस टीम ने मिलकर काम किया है।

कंपनी के बयान में कहा गया है, ' इस प्लाजा का मकसद ग्राहकों को बेहतरीन रिटेल एक्सपीरिएंस मुहैया कराना है। पर्सनल शॉपिंग असिस्टेंस, टैक्सी-ऑन-कॉल, व्हीलचेयर सर्विसेज, हैंड्स-फ्री शॉपिंग, बेबी स्ट्रॉलर्स आदि सेवाएं कस्टमर्स को लेकर प्लाजा की प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।'

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 ग्रुप का नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 31, 2023 8:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।