Rekha Jhunjhunwala की कंपनी ने मुंबई में खरीदा ऑफिस स्पेस, 740 करोड़ रुपये में हुई डील

रेखा झुनझुनवाला की कंपनी Kinnteisto LLP ने मुंबई में ऑफिस स्पेस खरीदा है। यह डील करीब 740 करोड़ रुपये में हुई है। यह जानकारी रियल-एस्टेट डेटा प्लेटफॉर्म प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से मिली है। यह हाल के दिनों में भारत में हुए सबसे बड़े कमर्शियल डील में से एक है

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
रेखा झुनझुनवाला की कंपनी Kinnteisto LLP ने मुंबई में ऑफिस स्पेस खरीदा है।

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala ) की कंपनी Kinnteisto LLP ने भारत के सबसे महंगे कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और मुंबई के चांदीवली इलाके में 1.94 लाख वर्ग फुट से अधिक का कमर्शियल ऑफिस स्पेस खरीदा है। यह डील करीब 740 करोड़ रुपये में हुई है। यह जानकारी रियल-एस्टेट डेटा प्लेटफॉर्म प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से मिली है। यह हाल के दिनों में भारत में हुए सबसे बड़े कमर्शियल डील में से एक है।

चांदीवली के मामले में सेलर Kanakia स्पेस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने 68,195 वर्ग फुट कारपेट एरिया 137.99 करोड़ रुपये में बेचा है। डॉक्यूमेंट्स के अनुसार डील में कमर्शियल ऑफिस बूमरैंग बिल्डिंग में 110 कार पार्किंग स्लॉट शामिल हैं। BKC के मामले में यह अरेंजमेंट द कैपिटल नामक इमारत में चार मंजिलों में लगभग 1.26 लाख वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र के लिए है।

यह सौदा लगभग 601 करोड़ रुपये का है और 124 पार्किंग स्लॉट के साथ आता है। दस्तावेज़ों से पता चलता है कि सेलर वाधवा ग्रुप होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड है। दोनों डील अक्टूबर 2023 में रजिस्टर्ड किए गए थे। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं, जिनका पिछले साल 62 साल की उम्र में निधन हो गया था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Nov 08, 2023 8:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।