Get App

धारावी की झुग्गियों के पुनर्विकास से पैदा होंगे कई करोड़पति: गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के पुनर्विकास को लेकर अपने सपने को साझा किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि इस प्रोजेक्ट में काफी चुनौतियों का सामना करना होगा। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में धारावी के पुनर्विकास के लिए अदाणी प्रॉपर्टीज की नियुक्ति को मंजूरी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 4:06 PM
धारावी की झुग्गियों के पुनर्विकास से पैदा होंगे कई करोड़पति: गौतम अदाणी
गौतम अदाणी ने धारावी को 'स्टेट ऑफ द आर्ट वर्ल्ड क्लास सिटी' बनाने का वादा किया है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के पुनर्विकास को लेकर अपने सपने को साझा किया है। उन्होंने यह भी माना कि इस प्रोजेक्ट में काफी चुनौतियों का सामना करना होगा। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में धारावी के पुनर्विकास के लिए अदाणी प्रॉपर्टीज की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

गौतम अदाणी ने उम्मीद जताई कि हॉलीवुड के डायरेक्टर डैनी बोयले (Danny Boyle) अब पाएंगे कि नया धारावी अब और करोड़पति पैदा कर रहा है, लेकिन उसे 'स्लमडॉग' नहीं कहा जा सकता। उन्होंने इस सिलसिले में एक खुली चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है, 'मुझे पता है कि इस अभियान की शुरुआत करने पर हमें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। धारावी अपनी तरफ का अनोखा प्रोजेक्ट है।'

अदाणी ने इसे 'स्टेट ऑफ द आर्ट वर्ल्ड क्लास सिटी' बनाने का वादा किया है। उन्होंने निजी हैसियत में यह आश्वासन दिया कि पुनर्विकास परियोजना के तहत धारावी के लोगों को उनके नए घरों में फिर से बसाया जाएगा।

अब दाखिल-खारिज के लिए नहीं काटने पड़ेंगे तहसील के चक्कर! प्रॉपर्टी की रजिस्‍ट्री होते ही पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा म्‍यूटेशन

उनका कहना था कि यह उनका निजी वादा है कि धारावी के लोग यहां से कहीं और नहीं, बल्कि अपने नए घरों में जाएंगे। अदाणी ने कहा, 'उनक घर न सिर्फ उनकी आंखों के सामने बनेगा, बल्कि इसके निर्माण में भी उनका दखल होगा। हम उन्हें वे सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे, जो फिलहाल उनके घरों में नहीं हैं- गैस, बिजली, सफाई, ड्रेनेज, स्वास्थ्य सुविधाओं, ओपन स्पेस।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें