मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में रियल एस्टेट में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट 21 फीसदी घटकर 79.34 करोड़ डॉलर रह गया। ऑफिस एसेट में निवेश की रफ्तार धीमी होने के कारण ऐसा हुआ है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया (Colliers India) ने एक रिपोर्ट में आज शनिवार को यह जानकारी दी। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 100.21 करोड़ डॉलर था।