Get App

Real Estate में जुलाई-सितंबर तिमाही में 21% घटा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट, कोलियर्स इंडिया ने जारी किए आंकड़े

ऑफिस एसेट में जुलाई-सितंबर के दौरान निवेश में 89 फीसदी की भारी गिरावट आई और यह 7.91 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 69.43 करोड़ डॉलर था। कोलियर्स इंडिया ने बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान मिस्क्ड यूज वाले एसेट्स में भी निवेश 73 फीसदी घटा है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 07, 2023 पर 3:21 PM
Real Estate में जुलाई-सितंबर तिमाही में 21% घटा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट, कोलियर्स इंडिया ने जारी किए आंकड़े
रियल एस्टेट में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट 21 फीसदी घटकर 79.34 करोड़ डॉलर रह गया।

मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में रियल एस्टेट में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट 21 फीसदी घटकर 79.34 करोड़ डॉलर रह गया। ऑफिस एसेट में निवेश की रफ्तार धीमी होने के कारण ऐसा हुआ है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया (Colliers India) ने एक रिपोर्ट में आज शनिवार को यह जानकारी दी। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 100.21 करोड़ डॉलर था।

ऑफिस एसेट में घटा निवेश

इन आंकड़ों के अनुसार ऑफिस एसेट में जुलाई-सितंबर के दौरान निवेश में 89 फीसदी की भारी गिरावट आई और यह 7.91 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 69.43 करोड़ डॉलर था। कोलियर्स इंडिया ने बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान मिस्क्ड यूज वाले एसेट्स में भी निवेश 73 फीसदी घटकर 2.72 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 10.08 करोड़ डॉलर था।

रेसिडेंशियल एसेट्स में निवेश बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें