Get App

Real Estate : फ्रैक्शनल ऑनरशिप मार्केट ने छुआ 4000 करोड़ का आंकड़ा, सालाना 25-30% ग्रोथ का है अनुमान

एक रिपोर्ट के मुताबिक रियल एस्टेट फ्रैक्शनल ऑनरशिप के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 4000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है। रियल एस्टेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रूबोर्ड पार्टनर्स (TruBoard Partners) की फ्रैक्शनल ऑनरशिप पर एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 7:06 PM
Real Estate : फ्रैक्शनल ऑनरशिप मार्केट ने छुआ 4000 करोड़ का आंकड़ा, सालाना 25-30% ग्रोथ का है अनुमान
प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसमें आम लोगों की निवेश की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

Real Estate : प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसमें आम लोगों की निवेश की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। निवेशक इसमें फ्रैक्शनल ऑनरशिप के तहत निवेश कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रियल एस्टेट फ्रैक्शनल ऑनरशिप के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 4000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है। रियल एस्टेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रूबोर्ड पार्टनर्स (TruBoard Partners) की फ्रैक्शनल ऑनरशिप पर एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

कम राशि के साथ कर सकते हैं रियल एस्टेट में निवेश

कई प्राइवेट कंपनियों ने फ्रैक्शनल ऑनरशिप प्लेटफॉर्म स्थापित किए हैं जो निवेशकों को रियल एस्टेट एसेट्स में कम राशि के साथ निवेश करने की अनुमति देते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "फ्रैक्शनल ऑनरशिप में आम तौर पर कई निवेशकों के पास रियल एस्टेट एसेट का स्वामित्व होता है। इससे निवेश के लिए निवेशकों को कम पूंजी की जरूरत होती है। वहीं, रियल एस्टेट एसेट ऑनरशिप में अधिक निवेशकों को हिस्सा लेने की सुविधा मिलती है।"

निवेशक अपने फंड को फ्रैक्शनल ऑनरशिप प्लेटफॉर्म द्वारा स्थापित Special Purpose Vehicle (SPV) द्वारा जारी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। ये प्लेटफ़ॉर्म एक फॉर्मल चैनल प्रोवाइड करते हैं जो लोगों के एक ग्रुप को संयुक्त रूप से रियल एस्सेट एसेट का मालिक बनने की अनुमति देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें