Get App

रामलला को घर मिलने से अयोध्या में चार गुना बढ़े प्रॉपर्टी के रेट! UP के बड़े शहरों के मुकाबले तेजी से आया उछाल

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में जमीन और संपत्ति की कीमतें चार गुना हो गई हैं और उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं। ये तेजी निवेशकों के साथ-साथ स्थानीय जमीन खरीदारों को भी लुभा रही है। उद्योग पर नजर रखने वालों का कहना है कि राम मंदिर और एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुर्खियों और मेगा प्रोजेक्ट से कीमतें बढ़ती रहेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 3:59 PM
रामलला को घर मिलने से अयोध्या में चार गुना बढ़े प्रॉपर्टी के रेट! UP के बड़े शहरों के मुकाबले तेजी से आया उछाल
Ram Mandir Inauguration: राम के आगमन से अयोध्या में चार गुना बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमत, UP के बड़े शहरों की तुलना में तेजी से आया उछाल (PHOTO-PTI)

Ram Mandir Inauguration: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) इन दिनों अपने राजा के स्वागत की भव्य तैयारियों में जुटी है। इस मेगा इवेंट के लिए निर्माण कार्य और बदलाव पूरे जोरों पर हैं। राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा में भारतीय राजनीति और व्यापार जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे। इसका एक आर्थिक पहलू ये है कि अयोध्या का रियल्टी बाजार (Reality Market) अब तेजी से बढ़ रहा है। अयोध्या में जमीन और संपत्ति की कीमतें चार गुना हो गई हैं और उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं।

ये तेजी निवेशकों के साथ-साथ स्थानीय जमीन खरीदारों को भी लुभा रही है। उद्योग पर नजर रखने वालों का कहना है कि राम मंदिर और एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुर्खियों और मेगा प्रोजेक्ट से कीमतें बढ़ती रहेंगी।

2019 के ऐतिहासिक फैसले के बाद कीमतों में उछाल शुरू हुआ और आज तक जारी है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जैसे ही शीर्ष अदालत ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया, शहर के रियल एस्टेट बाजार में डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई, फैसले के तुरंत बाद 25-30% का इजाफा हुआ।

ANAROCK की एक रिसर्च न केवल राम मंदिर के आसपास बल्कि अयोध्या के बाहरी इलाके में भी जमीन की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें