बारवाले सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (Barwale Seeds Private Limited) के डायरेक्टर राजेंद्र बारवाले (Rajendra Barwale) ने अपने परिवार के 2 सदस्यों के साथ मिलकर मुंबई (Mumbai) के मालाबार हिल में करीब 122 करोड़ रुपये में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। मालाबार हिल को देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका माना जाता है। इंडेक्सटैप को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। यह फ्लैट मालाबार हिल्स के वाकेश्वर रोड पर स्थित 'मालाबार पैलेसेज (Malabar Palaces)' प्रोजेक्ट में है, जिसे मैक्रोटेक डेवलपर्स बना रहा है। मैक्रोटेक डेवलपर्स को लोढा ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है।