Get App

₹122 करोड़ में इस बिजनेसमैन ने खरीदा आलीशान फ्लैट, रईसों का नया ठिकाना बन रहा मुंबई का ये इलाका

बारवाले सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (Barwale Seeds Private Limited) के डायरेक्टर राजेंद्र बारवाले (Rajendra Barwale) ने अपने परिवार के 2 सदस्यों के साथ मिलकर मुंबई (Mumbai) के मालाबार हिल में करीब 122 करोड़ रुपये में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। मालाबार हिल को देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका माना जाता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 7:42 PM
₹122 करोड़ में इस बिजनेसमैन ने खरीदा आलीशान फ्लैट, रईसों का नया ठिकाना बन रहा मुंबई का ये इलाका
मुंबई के मालाबार हिल में लग्जरी अपार्टमेंट की मांग बढ़ती दिख रही है

बारवाले सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (Barwale Seeds Private Limited) के डायरेक्टर राजेंद्र बारवाले (Rajendra Barwale) ने अपने परिवार के 2 सदस्यों के साथ मिलकर मुंबई (Mumbai) के मालाबार हिल में करीब 122 करोड़ रुपये में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। मालाबार हिल को देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका माना जाता है। इंडेक्सटैप को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। यह फ्लैट मालाबार हिल्स के वाकेश्वर रोड पर स्थित 'मालाबार पैलेसेज (Malabar Palaces)' प्रोजेक्ट में है, जिसे मैक्रोटेक डेवलपर्स बना रहा है। मैक्रोटेक डेवलपर्स को लोढा ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है।

मनीकंट्रोल की ओर से देखे गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस फ्लैट का कारपेट एरिया 9,546 स्क्वायर फीट का है। इसके साथ एक बालकनी, बरामदा और छत भी मिला है। अपार्टमेंट में छह पार्किंग स्थान भी हैं। इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन 30 जून 2023 को हुआ था और राजेंद्र बारवाले ने इसके लिए 7.33 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया था।

खबर लिखे जाने तक डेवलपर्स ने मनीकंट्रोल के ईमेल से भेजे सवालों का जवाब नहीं दिया था। बारवाले परिवार के सदस्यों को भेजे गए टेक्स्ट मैसेज का जवाब भी नहीं आया था।

लोकल ब्रोकर्स के मुताबिक, मालाबार पैलेसेज एक रिडेवलपमेंट लग्जरी प्रोजेक्ट है। इसके तहत पुरानी बिल्डिंगों को गिराकर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट को लोढा ग्रुप ने हाल ही में लॉन्च किया था। बिल्डिंग में कुल 31 फ्लोर हैं और इसके 30 जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें