बेंगलुरु की कंपनी बैगमेन डिवेलपर्स (Bagmane Developers) ने बेंगलुरु में आईटी कंपनी क्वालकॉम इंडिया को 5.90 करोड़ रुपये प्रति महीने के किराए पर ऑफिस स्पेस मुहैया कराया है। इसके तहत क्वालकॉम इंडिया (Qualcomm India) 6.21 लाख वर्गफुट ऑफिस स्पेस का इस्तेमाल करेगी। यह डील 9 साल के लिए हुई है।