Get App

Property News: प्रॉपर्टी बेचने पर तय लिमिट से ज्यादा कैश लेना पड़ सकता है भारी, घर आ जाएगा IT का नोटिस, इसलिए जान लें ये नियम

Property News: कैश से हुए लेनदेन के बाद ये पता लगाना मुश्किल हो जाता था कि वो कैश कानूनी तरीके से कमाया गया है या फिर गैर-कानूनी तरीके से। इसलिए सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के लिए इस तरह के बड़े बदलाव किए। इसमें 269SS में किया गया बदलाव काफी अहम है, जिसके तहत कैश लेनदेन में जुर्माना लगाया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2023 पर 4:43 PM
Property News: प्रॉपर्टी बेचने पर तय लिमिट से ज्यादा कैश लेना पड़ सकता है भारी, घर आ जाएगा IT का नोटिस, इसलिए जान लें ये नियम
Property News: प्रॉपर्टी बेचने पर तय लिमिट से ज्यादा कैश लेना पड़ सकता है भारी

Property News: अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदने या फिर अपनी कोई संपत्ति बेचने की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि उससे पहले आप पैसों के लेनदेन को लेकर सभी नियम-कानून भी जान लें। कई बार ऐसा होता है कि प्रॉपर्टी डील के दौरान सामने वाली पार्टी कैश पेमेंट का ऑफर देती है और कई बार लोग इस तरह के ऑफर के लिए मान भी जाते हैं। हालांकि, प्रॉपर्टी के मामले में पूरा लेनदेन कैश में नहीं किया जा सकता है। इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हुए हैं, जिसके तहत कैश में लेनदेन की एक सीमा तय की गई है।

मुश्किल तब होती है, जब कोई इस तय लिमिट को क्रॉस कर जाता है। इसलिए आज हम आपको प्रॉपर्टी में कैश लेनदेन से जुड़े कुछ जरूरी नियम और कानून समझाने जा रहे हैं। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपके सामने क्या-क्या परेशानियां आ सकती हैं।

प्रॉपर्टी डील में कितनी है कैश लेनदेन की लिमिट

साल 2015 में इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 269SS, 269T, 271D और, 271E में किए गए बदलाव के बाद से, आप 19,999 रुपए से ज्यादा रकम कैश से नहीं ले सकते हैं। अगर आप इस लिमिट को क्रॉस करते हैं, तो आपको इनकम टैक्‍स का नोटिस भी आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें