भले ही भारत में रियल एस्टेट मार्केट (Real Estate Market) में अहम बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन इसमें प्रवासी शामिल हैं। इसके कारण 'डॉलर होम्स' (Dollar Homes) भी देश में पॉपुलर हो रहे हैं। गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई में प्रवासियों की तरफ से किराए पर 'डॉलर होम्स' की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है और किराए में 40-50% का इजाफा हुआ है। मॉर्डन सुविधाओं वाले कुछ घरों की ज्यादा मांग के कारण किराए में बढ़ोतरी हो रही है। जो लोग विदेश से भारत आते हैं और किराए पर घर लेते हैं, उसे डॉलर होम्स कहा जाता है।